लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देना जरूरी है. सबसे पहले निकलकर वोट देना ही जिम्मेदार नागरिक की पहचान है. वोट देकर देश और प्रदेश की तरक्की में मतदाता हिस्सेदार बनें. साथ ही लखनऊ शहर में सबसे ज्यादा मतदान की कोशिश की जाए. लखनऊ में 70-80 फीसदी मतदान होना फक्र की बात होगी.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने भी शहर के लोगों से अपील की है कि भयमुक्त और निष्पक्ष होकर लखनऊ की जनता वोट करें. उन्होंने नारा दिया है अब की बार लखनऊ में वोट 70 पार. लखनऊ में आमतौर पर वोटिंग प्रतिशत कम रहता है, इसीलिए जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगा रहा है.
लखनऊ में वर्तमान समय में 38,04,114 कुल मतदाता हैं. इनमें 20,26,589 पुरुष, 17,77,319 महिला मतदाता हैं, जबकि 206 थर्ड जेंडर वोटर हैं. बुजुर्ग मतदाताओं (80 से 90 वर्ष) के 49508, (90 से 100 वर्ष) के 8456, 100 से अधिक आयु वर्ग के 693 मतदाता हैं. इस बार 35,044 नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.