उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: छावनी परिषद की सूची से हटाए गए हजारों असैन्य नाम - lucknow news in hindi

राजधानी लखनऊ के छावनी परिषद में आगामी फरवरी माह में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची अपडेट की जा रही है. इस बार सूची से हजारो असैन्य नाम हटा दिए गए हैं. उनकी जगह छावनी परिसर में रहने वाले हजारों सैन्य मतदाताओं के नाम सूची में जोडे़ गए हैं.

चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची अपडेट

By

Published : Sep 17, 2019, 6:33 PM IST

लखनऊ:नए साल के फरवरी माह में देश की सभी 62 छावनियों में छावनी परिषद के चुनाव होने हैं. ऐसे में अभी से मतदाता सूची अपडेट हो रही है. छावनी परिषद लखनऊ में मतदाता सूची में इस बार 18000 असैन्य मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. वहीं उनकी जगह 4000 सैन्य मतदाताओं के नाम सूची में बढ़ा दिए गए हैं. ऐसे में छावनी परिषद के अगले चुनाव में सैन्य मतदाता चुनाव में बड़ी भूमिका अदा करेंगे.

चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची अपडेट

चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची अपडेट-

  • लखनऊ छावनी परिषद के असैन्य मतदाताओं की सूची से 18000 नाम हटा दिए गए हैं.
  • अब 37471 की जगह 19471 असैन्य मतदाता रह गए हैं.
  • छावनी परिषद की सैन्य कॉलोनियों और सैन्य यूनिटों में रहने वाले सेना के जवान मतदाता होंगे.
  • ये किसी भी प्रत्याशी को चुनाव जीताने और हराने में अपना अहम रोल निभाएंगे.
  • वर्ष 2015 में जब छावनी परिषद में चुनाव हुए थे.
  • लखनऊ छावनी परिषद में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सिंबल पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था.
  • भारतीय जनता पार्टी को इसका कोई फायदा नहीं मिल पाया था.
  • फरवरी 2020 में जब छावनी परिषद का चुनाव होगा तो जितने असैन्य मतदाता बचे हैं.
  • इस बार सूची में 4000 नए सैन्य मतदाताओं को जोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details