उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की दावेदारी के लिए विद्यासागर सोनकर का नाम आगे - up latest news

भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के वरिष्ठ और प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर (Vidyasagar Sonkar) प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. वो आजकल दिल्ली में पार्टी और संघ के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

etv bharat
विद्यासागर सोनकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दावेदार

By

Published : Apr 27, 2022, 3:34 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के वरिष्ठ और प्रदेश महामंत्री नेता विद्यासागर सोनकर (Vidyasagar Sonkar) प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में से एक हैं. वो आजकल दिल्ली में पार्टी और संघ के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करके अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

जानकारी देते राजनीतिक विश्लेषक दिलीप अग्निहोत्री

वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन तक कई बड़े नेताओं से मिल चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि भाजपा इस बार दलित चेहरे को प्रदेश संगठन के नेतृत्व का मौका दे सकती है. इसके लिए विद्यासागर सोनकर को सबसे उपयुक्त चेहरा माना जा रहा है.

सीएम योगी के साथ प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर



हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को सभी जाति और वर्गों का वोट मिला. खासतौर पर दलित समुदाय ने भाजपा पर जमकर विश्वास जताया. इसी का नतीजा रहा कि दलितों की पार्टी कही जाने वाली बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश की राजनीति से पूरी तरह सफाया हो गया. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व यह चाहता है कि किसी भी सूरत में दलित वोट बैंक पार्टी से दूर न जाए. हाल ही में बनी प्रदेश सरकार में ब्राह्मण और पिछड़ी जाति के चेहरों को उप मुख्यमंत्री बनाकर इन वर्गों को संदेश दिया है. ऐसे में यदि दलित वर्ग से किसी चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष का पद मिलता है, तो यह वर्ग भी संतुष्ट होगा.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर



विद्या सागर सोनकर को प्रबल दावेदार इसलिए भी माना जा रहा है कि वह भाजपा के पुराने और मंझे हुए नेता हैं. उन्होंने बूथ स्तर से राजनीति में कदम रखा था और कई वर्षों से संगठन का काम कर रहे हैं. जनता में और कार्यकर्ताओं में भी उनकी अच्छी पकड़ है. ऐसा माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व भी उन्हें पसंद करता है. यही कारण है कि उनकी स्थिति मजबूत मानी जा रही है. अन्य दलित चेहरे जिनके नाम भी चर्चा में हैं, उनमें लक्ष्मण आचार्य और प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया के नाम शामिल हैं. इनके अलावा गैर दलित नामों में सतीश गौतम, सुब्रत पाठक और डॉ. दिनेश शर्मा का नाम भी चर्चा में हैं.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर



राजनीतिक विश्लेषक दिलीप अग्निहोत्री कहते हैं कि बड़ी सफलता के बाद जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में निश्चितरूप से भाजपा को बड़ी सफलता मिली है. यही कारण है कि चालीस साल बाद किसी मुख्यमंत्री को दोबारा पद ग्रहण करने का मौका मिला. लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की जिम्मेदारी बढ़ गई है. दलित समाज में एक अच्छा संदेश जाए, इसलिए भाजपा इस बार दलित प्रदेश अध्यक्ष ला सकती है. पिछले दिनों केंद्र सरकार में दलित चेहरों को प्रतिनिधित्व दिया गया. अब उत्तर प्रदेश में भी भाजपा दलित वर्ग से प्रदेश का मुखिया लाकर सभी को चौंका सकती है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में आठ मुसलमानों ने हिंदू धर्म अपनाया, सभी को मिले हिंदू नाम


प्रदेश के जौनपुर जिले के सुखीपुर गांव में 21 जुलाई 1961 को जन्मे विद्यासागर सोनकर ने 1985 से सक्रिय राजनीति में कदम रखा. बूथ अध्यक्ष से लेकर सभासद, भाजपा जिला अध्यक्ष, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पदों से होते हुए प्रदेश कार्य समिति तक पहुंचे. केशव प्रसाद मौर्य के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्हें प्रदेश महामंत्री का पद मिला, जो स्वतंत्र देव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भी कायम रहा. वह 1996 में सैदपुर लोकसभा सीट से चुनकर संसद पहुंचे. 2016 में वह विधान परिषद सदस्य बने. सोनकर की संगठन और कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ है. उनकी छवि एक विनम्र और शालीन नेता की है, जो उन्हें इस पद का प्रमुख दावेदार बनाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details