उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 13, 2022, 8:25 PM IST

ETV Bharat / city

शोहदों ने हाॅस्टल से बाहर निकलने पर उठा ले जाने की दी धमकी, होटल में परिवार के साथ रह रही पीड़िता

वाराणसी की रहने वाली छात्रा एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. छात्रा बीते 7 अप्रैल को रात 11:30 बजे कॉलेज के कार्यक्रम से वापस हाॅस्टल लौट रही थी. तभी एक कार से आए रईसजादे उससे छेड़छाड़ करने लगे.

बातचीत करते संवाददाता
बातचीत करते संवाददाता

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के लाखों दावे किए जाते हैं. शहर में पिंक बूथ व एंटी रोमियो स्क्वाड काम कर रहे हैं. बावजूद उसके सड़कों पर बेलगाम शोहदे इन तमाम दावों को धता बता रहे हैं. यही नहीं, पुलिस भी कार्रवाई न कर ऐसे शोहदों के मंसूबों को बल दे रही है. लखनऊ में मैनेजमेंट की छात्रा के साथ देर रात शोहदों ने छेड़छाड़ की. इसके डर से अब छात्रा कॉलेज नहीं जा पा रही है. वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों को पकड़ने की जगह पुलिस पीड़िता को ही थाने के चक्कर लगवा रही है.

मामला लखनऊ के चिनहट थाने का है. वाराणसी की रहने वाली छात्रा एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. छात्रा बीते 7 अप्रैल को रात 11:30 बजे कॉलेज के कार्यक्रम से वापस हाॅस्टल लौट रही थी. तभी एक कार से रईसजादे उससे छेड़छाड़ करने लगे. तभी छात्रा भागते हुए अपने हाॅस्टल पहुंची. इसके बाद शोहदे हाॅस्टल में घुसने का प्रयास करने लगे. इसके बाद शोहदे छात्रा को हाॅस्टल से बाहर निकलने पर उठा ले जाने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

बातचीत करते संवाददाता

डर से दो दिन तक हाॅस्टल से नहीं निकली पीड़िता :रात की घटना के बाद पीड़िता घर से बाहर निकलने से भी डर रही थी. पीड़िता ने दो दिन बाद 9 अप्रैल को चिनहट थाने में शोहदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई व गाड़ी का नंबर पुलिस को मुहैया भी करा दिया. तब से पीड़िता को पुलिस रोजाना थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है. हालांकि शोहदों को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

कॉलेज जाने से डर रही है छात्रा :पीड़िता ने बताया कि उस रात की घटना के बाद से ही वो कॉलेज जाने से भी डर रही है. पीड़िता के मुताबिक, उन लड़कों ने उसे भविष्य में स्कूल जाने पर उठा ले जाने की धमकी दी थी. इस धमकी के डर से वो बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. पीड़िता कहती है कि जब तक लड़के गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक उसका डर बना रहेगा.

परिवार के साथ 3 दिन से होटल में रह रही छात्रा :पीड़िता के मुताबिक, पिछले 3 दिन से उसके माता-पिता सब कुछ छोड़ कर लखनऊ में उसके साथ रह रहे हैं. उसे हाॅस्टल में भी डर लग रहा था. इस कारण उसने घर वालों को लखनऊ बुला लिया. वो बताती है कि रोज उसके पिता थाने जाते हैं लेकिन उन्हें टरका दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : कुख्यात अपराधी हारून की 3 लाख की संपत्ति कुर्क, लूट-डकैती और हत्या की कोशिश समेत दर्जनों मामले में है वांछित

कहीं छूट न जाये पढ़ाई :पीड़िता के मुताबिक, उसका प्रथम वर्ष कोरोना के कारण ऑनलाइन क्लास के जरिये पूरा हुआ था. दूसरे साल के लिए वो 2 महीने पहले लखनऊ आई थी. उसे भरोसा था कि लखनऊ में वो सुरक्षित रहेगी. इसी के चलते वो निश्चिंत होकर 11 बजे कॉलेज से वापस हाॅस्टल जा रही थी. वो कहती है कि जब से उसके साथ ये घटना हुई है, तब से हर पल उसे डर रहता है. यही नहीं, पुलिस भी उसकी मदद नहीं कर रही है. इससे अब उसे लग रहा है कि कहीं पढ़ाई छोड़ कर उसे वापस वाराणसी ही न जाना पड़ जाए.

शोहदों को बुलाया है थाना: पुलिस चिनहट थाना प्रभारी के मुताबिक, मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है. उनके मुताबिक, लड़कों को थाना बुलाया जा रहा है लेकिन अभी तक आए नहीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details