उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शातिर अपराधी ललित सोनकर फरार, लखनऊ पुलिस ने संपत्ति कुर्क करने के दिये आदेश - कृष्णा नगर थाना

राजधानी पुलिस ने शातिर अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे शातिर अपराधी ललित सोनकर की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिये हैं.

शातिर अपराधी ललित सोनकर
शातिर अपराधी ललित सोनकर

By

Published : Jun 10, 2022, 10:41 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों अवैध संपत्ति बुलडोजर से ध्वस्त की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी पुलिस ने शुक्रवार को शातिर अपराधी ललित सोनकर की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक शहर के कई पुलिस थानों में ललित के खिलाफ संगीन धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज हैं. शातिर अपराधी ललित सोनकर फरार है. पुलिस ललित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस के मुताबिक, ललित सोनकर बताशे वाली गली अमीनाबाद का रहने वाला है. ललित ने जुर्म की दुनिया में अपना पहला कदम 2001 में रखा था. इसके बाद से वह लगातार संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा है.

ये भी पढ़ें : सकुशल हुई जुमे की नमाज, जिलाधिकारी ने ग्राउंड पर उतरकर लिया जायज़ा

ललित के खिलाफ अमीनाबाद, कृष्णा नगर, मानक नगर, कैसरबाग समेत कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. अभी तक शातिर अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस के मुताबिक ललित ने अवैध तरीके से 28 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित की है. पुलिस ने दो पहिये के दो व चार पहिये के दो वाहन कुर्क करने का आदेश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details