उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में वाहन चोरी गिरोह पुलिस ने किया खुलासा,तीन गिरफ्तार - Vehicle theft gang

पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी मौके से फरारा हो गया. पुलिस को अभियुक्तों के पास से पांच मोटर साईकिल और 7 ई-रिक्शा बरामद हुए है.

etv bharat
वाहन चोरी गिरोह

By

Published : Jun 3, 2022, 9:44 PM IST

लखनऊ: जानकीपुरम थाना अंतर्गत हो रही लगातार चोरी की घटनाओं में पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने सीडीआरआई क्षेत्र वाहन चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. और एक आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, गिरफ्तार किए गए गिरोह के पास से 5 मोटरसाइकिल, 7 ई -रिक्शा बरामद हुए है. विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.


लखनऊ कमिश्नर के निर्देशन में चोरी और अपराध पर लगाम के लिए अभियान के तहत पुलिस ने जानकीपुरम थाना अंतर्गत अलग-अलग जगह से ई -रिक्शा और मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान दानिश निवासी जानकीपुरम, अनुराग निवासी बाराबंकी शेख मोहम्मद निवासी बाराबंकी के रुप में हुई है. इन तीनोें के द्वारा वाहन चोरी करनी पुलिस को मुखबिरों से लगातार सूचना मिल रही थी. पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

5 मोटरसाइकिल, 7ई -रिक्शा बरामद
चोरी को छुपाने के लिए नंबर की अदला-बदली:आरोपी चोरी किए गए दो पहिया वाहन और ई-रिक्शा के नंबर की अदला-बदली करके गाड़ियो का प्रयोग करते थे. वहीं दूसरी तरफ चोरी की गई गाड़ियों को चोरी से छुपाने के लिए गैर जनपद में सस्ते दामों पर बेच देते थे. जिससे पुलिस के शिकंजे से बच सकें.


यह भी पढ़ें-12 साल से पीट रहा बेरहम पति, शराब के लिए पैसे न देने पर फिर पीटकर हाथ तोड़ा, एसएसपी से न्याय की गुहार


डीसीपी उत्तरी डॉ. एस चिनप्पा ने बताया कि आज जानकीपुरम टीम द्वारा वाहन और ई-रिक्शा की चोरी करने वाले सक्रिय गैंग का भंडाफोड़ किया है. इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दो आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है, जो जेल जा चुके हैं. आरोपियों द्वारा वाहन चोरी छुपाने के लिए वाहन सस्ते दामों में बाजार में बेच देते थे. वहीं, मौके से एक आरोपी फरार हो गया है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी .पुलिस टीम द्वारा 5 मोटरसाइकिल ,7 ई -रिक्शा भी बरामद की गई है. इस सराहनीय कार्य के लिए जानकीपुरम पुलिस को ₹10000 इनाम दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details