Vegetable Price Today: सब्जियों की कीमतों ने बिगाड़ा स्वाद, आलू-प्याज ने लगाई हाफ सेंचुरी - यूपी में सब्जियों के दाम
यूपी में लोगों को सब्जियों ने एक बार फिर झटका दिया है. एक हफ्ते के अंदर आलू, प्याज की कीमतों ने हाफ सेंचुरी लगा दी है. वहीं, शिमला मिर्च इससे भी दोगुने दाम पर पहुंच गई है. बारिश में सब्जियों की कीमत कम होने के बजाय बढ़ रही हैं.
लखनऊ: सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इससे आम आदमी का बजट गड़बड़ाने लगा है. थोक कीमतों में प्याज 25 और आलू 30 रुपये किलो पहुंच गया है. फुटकर में यह कीमतें 50-55 रुपये तक हो गई हैं. इधर, शिमला मिर्च थोक बाजार में 65 और फुटकर में 100 रुपये के भाव को छू चुकी है. कारोबारियों का मानना है कि इस बार फसल खराब होने से आवक कम है, जिसका असर रोज खाए जाने वाली सब्जियों पर पड़ रहा है. मंडी में करीब 40 टन माल रोजाना आ रहा है. आइए जानते है आज सब्जियों का भाव क्या है.