लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर की परीक्षायें चल रही हैं. परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में केंद्र बनाये गये हैं. इस दौरान परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, जिसकी निगरानी विश्वविद्यालय से की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार सुबह कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक केंद्र पर उन्हें एक सीसीटीवी कैमरा चलता मिला. जिस पर उन्होंने नाराजगी जतायी.
कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने बुधवार को केंद्रों के निरीक्षण के लिए सरकारी गाड़ी की बजाय प्राइवेट कार का इस्तेमाल किया. अचानक केद्रों पर पहुंचने से हड़कंप मच गया. जब वह आईईटी सीतापुर केंद्र पर पहुंचे तो वहां सिर्फ एक कैमरा चालू मिला. इस पर उन्होंने अन्य कैमरों को चालू कराने के निर्देश दिये.