लखनऊ. लंपी वायरस से गोवंश को बचाने के लिए प्रदेश भर में युद्धस्तर पर टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने लंपी स्किन डिजीज पर अंकुश लगाने के लिए 1.25 करोड़ टीकाकरण का बेंचमार्क छू लिया है. वहीं प्रदेश में रोजाना 4 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
गोवंश को संक्रमित करने वाले लंपी वायरस (lumpy virus) को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार ने कई प्रयास किए हैं. एक करोड़ 25 लाख वैक्सीनेशन पूर्ण होने के बावजूद सरकार ने सभी जिलों को कड़े निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत अतिवृष्टि के बीच लंपी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी गांवों में पंचायती राज एवं नगर विकास विभाग के सहयोग से एंटी लार्वा औषधि का छिड़काव करने को कहा गया है. अतिवृष्टि एवं संभावित बाढ़ के दृष्टिगत सघन निगरानी व लंपी वायरस (lumpy virus) से प्रभावित गोवंश तथा रोग से मृत गोवंश की सूचना तत्काल मुख्यालय को देनी होगी. अपर मुख्य सचिव, पशुधन, डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में 1 करोड़ 50 लाख पशुओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल प्रदेश में लंपी वायरस से प्रभावित पशुओं की संख्या 96 हजार है. इनमें से 78 हजार पशुओं का टीकारण किया जा चुका है. सरकार के प्रयास का ही नतीजा है कि प्रदेश में लंपी वायरस (lumpy virus) केवल 31 जिलों के 5962 गांवों तक ही सीमित रह गया है.