लखनऊ: आने वाले दिनों में भारतीय वायुसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है, जिसके चलते वायुसेना दुश्मन के हर इरादे पर पानी फेर देगी. वायुसेना को आने वाले दिनों में एक ऐसा अस्त्र मिलने वाला है, जो एयरफोर्स के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा. डीआरडीओ ने हर तरह के बम को डिफ्यूज कर देने वाला एक रोबोट तैयार किया है. तमाम खासियतों से लैस यह रोबोट जल्द ही भारतीय वायु सेना में शामिल होगा.
डीआरडीओ के वैज्ञानिक मृदुकांत पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनेक्सप्लोडेड ऑर्डनेंस रोबोट की विशेषताओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यूएक्सओ हैंडलिंग यह रोबोट एक हजार किलोग्राम तक के बम को हैंडल और डिफ्यूज कर सकता है. यह पहला ऐसा रोबोट है, जो इतने बड़े बम को एक साथ हैंडल और डिफ्यूज कर सकता है. इसमें 7 एक्सिस मैनिपुलेटर आर्म में कटिंग मैकेनिज्म है.
अत्याधुनिक तकनीक से लैस है यह रोबोट
कटिंग मैकेनिज्म बम के सेल से फ्यूज को कट करके अलग कर देता है. इससे बम निष्क्रिय हो जाता है या कई सारे कट निकाल देता है, जिससे कोई भी बम विस्फोट ज्यादा प्रभावशाली नहीं रह जाता है और कम से कम नुकसान होता है. इसका एक कैरियर व्हीकल कम मास्टर कंट्रोल स्टेशन होता है, जिसे ट्रक पर ले जाते हैं और दो किलोमीटर दूर से इसे ऑपरेट करते हैं.