लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसके बावजूद कई जगहों पर बारिश की संभावना नहीं है, तो कहीं हल्की बारिश या बूंदा-बांदी का अनुमान है. ऐसे में अभी उमस भरी गर्मी का लोगों को सामान करना पड़ेगा. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) का कहना है कि तेज बारिश की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं हैं. इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले 3-4 दिनों में बारिश हो सकती है. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है.
UP Weather Update Today: उमस भरी गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें कहां हो सकती है बारिश... - उत्तर प्रदेश का मौसम
लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
UP Weather Update Today