उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर आज गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में भी कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने के आसार हैं.

uttar-pradesh-weather-report
uttar-pradesh-weather-report

By

Published : Jul 7, 2021, 8:57 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है. तेज धूप व उमस के कारण लोग परेशान हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन तक प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में भी कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. यहां हल्की बारिश होने की संभावना है.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश का झांसी जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां पर तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली. दोपहर होते-होते पारा 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. दोपहर में भीषण उमस व गर्मी से लोग परेशान दिखे. इस दौरान लखनऊ के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई और कुछ जगहों पर तेज धूल भरी हवाएं भी चलने लगीं. तेज धूल भरी हवा व बूंदाबांदी होने के कारण भीषण उमस में गर्मी से कुछ देर के लिए राजधानी वासियों को राहत मिली. लेकिन तेज बारिश ना होने के कारण उमस व गर्मी फिर से बढ़ गई.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि 8 जुलाई से मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है. एक दो दिन हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. इस वजह से उमस भरी गर्मी और बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details