उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

टीकाकरण अभियान में उत्तर प्रदेश अव्वल, लगाए जा चुके 35 करोड़ टीके - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

टीकाकरण अभियान में प्रदेश शुरुआत से ही सबसे आगे चल रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 17.35 करोड़ टीके और तीसरे नंबर पर बंगाल में 14.92 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है. टीकाकरण में और तेजी लाने के लिए करीब डेढ़ हजार केंद्र बढ़ाए गए हैं.

टीकाकरण अभियान
टीकाकरण अभियान

By

Published : Aug 3, 2022, 3:41 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सबसे ज्यादा 35 करोड़ टीके यूपी में लगाए गए हैं. टीकाकरण अभियान में प्रदेश शुरुआत से ही सबसे आगे चल रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 17.35 करोड़ टीके और तीसरे नंबर पर बंगाल में 14.92 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है. टीकाकरण में और तेजी लाने के लिए करीब डेढ़ हजार केंद्र बढ़ाए गए हैं. अब प्रदेश में 7,120 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर टीकाकरण के कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम का नतीजा है कि यूपी ने अब तक सर्वाधिक 35 करोड़ से अधिक टीके लगाए हैं. आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए 15 जुलाई से 75 दिवसीय विशेष सतर्कता (प्रीकाशन डोज) अभियान चलाया जा रहा है. दोनों डोज लगवा चुके वयस्क निशुल्क सतर्कता डोज लगवा सकते हैं. कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं.

वहीं कोरोना से बचाने के लिए जो 35 करोड़ टीके लगाए गए हैं, उनमें 17.62 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और 16.59 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है. 12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों को अब टीके की सतर्कता (प्रीकाशन) डोज भी लगाई जा रही है. अभी तक कुल 77.91 लाख वयस्कों ने सतर्कता डोज लगवाई है.

इसे भी पढ़ें : एलडीए की मोहान रोड योजना में 2 लाख लोगों को मिलेगा आवास, गरीबों के लिए बनेंगे 8 हजार फ्लैट

टीकाकरण से छूटे लोगों की सूची बनाकर आशा वर्कर की मदद से उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. जिलों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से लोगों को फोन कर टीका लगवाने को प्रेरित किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details