रात 9 बजे क्या हैं यूपी की बड़ी खबरें
जानिए प्रदेश की बड़ी खबरें...प्रवासी मजदूरों के लिए क्या कह गए सीएम योगी...अल्पसंख्यकों पर राज्यमंत्री मोहसिन रजा का बयान...आखिर कब होगी पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत पर सुनवाई...
यूपी की बड़ी खबरें.
पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- ईटीवी भारत से बोले मोहसिन रजा, हमारी सरकार बिना भेदभाव के करती है काम
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हिन्दू-मुसलमान में फर्क करने कार्य नहीं करती. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. - मुख्य सचिव का आदेश, रेलवे स्टेशन से श्रमिकों को होम क्वारंटाइन न भेजा जाए
यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों और कमिश्नर को कोविड 19 को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी श्रमिक को रेलवे स्टेशन से सीधे होम क्वारंटाइन न भेजा जाए. - जौनपुर: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत पर 20 मई को होगी सुनवाई
यूपी के जौनपुर में मंगलवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अधिवक्ता ने जिला जज के सामने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. कोर्ट ने केस डायरी और आपराधिक इतिहास तलब करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 मई तय की है. - सीएम योगी ने प्रदेश में आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को राशनकार्ड जारी करने का दिया निर्देश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-11 की बैठक के दौरान प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की गहन समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए. - 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास
उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. इसमें कुल एक लाख 46 हजार 60 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यह जानकारी बेसिक राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी. - बाराबंकी में बंदर ने फाड़ा मासूम बच्चे का पेट
बाराबंकी में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. मासूम पर बंदर ने हमला कर उसका पेट फाड़ दिया था. मासूम की मौत से घर में पसरा मातम. - उन्नाव में आइसोलेट युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
उन्नाव जिला अस्पताल में आइसोलेट किए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक कोरोना संदिग्ध था. उसका सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले ही उसकी मौत हो गई. - सहारनपुर: 300 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे मजदूर ने दम तोड़ा
गंगोत्री से पैदल चलकर सहारनपुर पहुंचे एक मजदूर की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे मिर्जापुर ग्लोकल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे सहारनपुर रेफर कर दिया. सहारनपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. - फतेहपुर: मुंबई से जौनपुर आ रहे ऑटो को टैंकर ने मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक ऑटो दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महिचा मंदिर के पास एक ऑटो को टैंकर ने टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. - योगी सरकार ने ग्राम रोजगार सेवकों के खाते में भेजे 225 करोड़ रुपये
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवकों का बकाया मानदेय डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करवाया. इसमें 63 जिलों के 26 हजार 12 ग्राम रोजगार सेवकों को मानदेय की 225.39 करोड़ लंबित धनराशि का भुगतान किया गया.