जानिए एक नजर में उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
कोरोना काल में कैसी है उत्तर प्रदेश की हालत...किसने साधा पीएम मोदी पर निशाना...पूर्व BJP सांसद ने संबित पात्रा को गिनाये 20 लाख करोड़ में लगने वाले जीरो...प्रियंका गांधी ने क्यों लिखा सीएम योगी को पत्र...जानने के लिए पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- पूर्व राज्यमंत्री का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- 20 लाख करोड़ की आर्थिक मदद महज छलावा
यूपी के पीलीभीत जिले में पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कोरोना वायरस से हुई क्षति को पूरा करने के लिए पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक मदद को छलावा बताया है. - पूर्व BJP सांसद का विवादित ट्वीट, 'संबित पात्रा को गिनाये 20 लाख करोड़ में लगने वाले जीरो'
भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि "संबित जी याद कर लीजिए कि 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं." - वाराणसी: 3002 लोगों की कोरोना जांच में 85 निकले पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के वाराणसी अब तक 3002 सैंपल को कोरोना जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिनमें से 85 सैंपल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. तो वहीं 51 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. - प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, किसानों को राहत देने की मांग की
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि राज्य में घर पर कर्ज से जुड़े ब्याज के भुगतान को छह महीने के लिए स्थगित किया जाए और छोटे व्यापारियों, किसानों, संविदाकर्मियों और बुनकरों को राहत प्रदान किया जाए. - कोरोना संकट के दौरान श्रमिकों के लिए सबसे महफूज ठिकाना बना उत्तर प्रदेश
कोरोना संकट काल में लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों, कामगारों के लिए उत्तर प्रदेश एक महफूज ठिकाना बनकर उभरा है. उत्तर प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, जहां से प्रवासी मजदूरों ने बहुत ही कम पलायन किया है. - आगरा सेंट्रल जेल के 10 बंदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, जेल प्रशासन में हड़कंप
यूपी के आगरा सेंट्रल जेल में एक कैदी की मौत के बाद 14 कैदी और 13 बंदी रक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें 10 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और उन्होंने 100 कैदियो को क्वारंटाइन कर दिया. - लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो कि इस महामारी के बीच राहत देने वाली खबर है. प्रदेश में रिकवरी रेट पूरे देश के रिकवरी रेट से ज्यादा है. प्रदेश में लगभग 41 फीसदी की दर से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. - कानपुर देहात: नहीं रहे शोभन सरकार, लंबी बीमारी के बाद निधन
कानपुर देहात में जाने-माने संत शोभन सरकार की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई, जिसके बाद कानपुर देहात के शिवली स्थित शोभन मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. - गोरखपुर: श्रमिक ने किया आत्महत्या का प्रयास, कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक श्रमिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से युवक को बचा लिया गया. पुलिस के इस कार्य की सराहना हो रही है. बता दें कि युवक बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है. - अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- कहां है सीएम की टीम-11
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गरीबों और श्रमिकों के प्रति सरकार का रवैया अपमानजनक होता जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि गरीब इलाज के लिए तरस रहा है. ऐसे में सीएम की टीम-11 क्या कर रही है.