- यूपी में आज से खुलेंगे स्कूल, मगर बच्चे पढ़ेंगे ऑनलाइन
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में सभी प्राथमिक विद्यालयों को 1 जुलाई 2021 से खोले जाने के आदेश दिये हैं. हालांकि बच्चों को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी. बच्चों की क्लास ऑनलाइन ही चलेगी. सिर्फ शिक्षक ही स्कूल आएंगे. - मुकुल गोयल बने यूपी के नए DGP
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी का चयन कर दिया. मुख्यमंत्री ने 1987 बैच के IPS मुकुल गोयल को प्रदेश का नया डीजीपी (DGP) नियुक्त किया है. जल्द ही मुकुल गोयल अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. - धर्मांतरण का आरोपी इरफान प्रधानमंत्री मोदी के साथ दो बार साझा कर चुका है मंच, पीएम ने थपथपाई थी पीठ
मूक बधिर बच्चों का धर्मांतरण कराने का आरोपी इरफान पीएम मोदी के साथ दो बार मंच साझा कर चुका है. प्रधानमंत्री के साथ जिन दो कार्यक्रमों में इरफान ने मंच साझा किया था, उनमें से एक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और दूसरा गुजरात के राजकोट में हुआ था. - UP में अवैध धर्मांतरण: UP ATS ने सलाउद्दीन को गुजरात में दबोचा, उमर गौतम को करता था हवाला से फंडिंग
UP ATS को अवैध धर्मांतरण के मामले में बुधवार को एक और सफलता हाथ लगी. ATS कई राज्यों में धर्मांतरण से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. ऐसे में गुजरात से पकड़े गए आरोपी सलाउद्दीन की गिरफ्तारी जांच में अहम साबित हो सकती है. - पीलीभीत : किशोर को निगल गया मगरमच्छ, क्षेत्र के लोगों में दहशत, वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
मगरमच्छ के हमले में किशोर की मौत का मामला जैसे ही वन विभाग के अफसरों के संज्ञान में आया, आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की माने तो परिजनों द्वारा शव की बरामदगी को लेकर जाल लगाने का अनुरोध किया गया लेकिन वन विभाग अधिकारियों ने एक न सुनी. - योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, ACS नियुक्ति राजस्व परिषद भेजे गए
योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. जिसमें नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल को हटाकर उन्हें राजस्व परिषद का चेयरमैन बनाया गया है. जबकि अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी को अपर मुख्य सचिव नियुक्ति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की 'हर घर जल' योजना की प्रगति की समीक्षा
सीएम योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर बैठक के दौरान 'हर घर जल' योजना की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना हमारी प्राथमिकता है. सीएम ने कहा कि इस योजना से जुड़े सारे कार्य समय से पूरे किए जाएं. - जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को उनके भाई ने दी खुली चुनौती
मुज्जफरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई सतेंद्र बालियान को संयुक्त मोर्चे ने जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया है. अब सतेंद्र बलियान अपने भाई के खिलाफ 2024 में चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है. - आगरा : औषधि विभाग का अवैध सर्जिकल सामान बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, दो करोड़ का माल जब्त
औषधि विभाग की टीम ने बुधवार दोपहर गढ़ी भदौरिया स्थित मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा. छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी ने फैक्ट्री के गेट पर ताला लगा रखा था. मगर अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे. - National Doctor's Day 2021: कैसे हुई नेशनल डॉक्टर्स डे की शुरुआत, जानें महत्व!
दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. डॉक्टर कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. डॉक्टरों के सम्मान में एक जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. बता दें कि देश में यह दिवस चिकित्सा क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले डॉ बिधान चंद रॉय की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
यूपी में आज से खुलेंगे स्कूल...मुकुल गोयल बने यूपी के नए DGP...र्मांतरण का आरोपी इरफान प्रधानमंत्री मोदी के साथ दो बार साझा कर चुका है मंच...पीलीभीत में किशोर को निगल गया मगरमच्छ...पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
top-ten-news-at-7-am