- इलाहाबाद हाईकोर्ट का सुझाव, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों को जेल में न बंद करें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के संबंध में राज्य सरकार को एक सलाह दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि इसके बजाय कोविड-19 की गाइडलाइन के प्रति लोगों को जागरूक कर पालन कराने की प्रेरणा दी जानी चाहिए. - कानपुर: राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव, 7 गर्भवती
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियों (संवासिनियों) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संरक्षण गृह में रह रही 7 नाबालिग लड़कियां गर्भवती मिली हैं, जिनमें से 5 कोरोना पॉजिटिव हैं. - बाल संरक्षण आयोग का फैसला, बालिका गृह से घर जा सकेंगी संवासिनियां
कानपुर बालिका गृह में 57 संवासिनियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मचा हुआ है. आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने प्रदेश के सभी जनपदों में तैनात बाल संरक्षण समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसी लड़कियां जो देखभाल के लिए बालिका गृह में रखी गई हो और अपने घर जाना चाहती हैं, तो उन्हें तुरंत उनके घर वापस भेज दिया जाए. - कानपुर बाल संरक्षण गृह मामले में शारीरिक शोषण करने वालों के खिलाफ हो जांच- अखिलेश यादव
कानपुर के राजकीय बाल संरक्षण गृह में 7 नाबालिग लड़कियों के गर्भवती मिलने के बाद में सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके इस मामले में जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि संवासिनी गृह में मिली सभी कोरोना पॉजिटिव लड़कियों का तत्काल इलाज कराया जाए. - कानपुर बाल संरक्षण गृह मामला: AAP सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर बोला हमला
AAP सांसद संजय सिंह ने कानपुर के बाल संरक्षण गृह में सात लड़कियों के गर्भवती पाए जाने की घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट कर संजय सिंह ने सीएम योगी आदित्यानाथ से पूछा है कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है. - कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ डीएम ने 2 आरोपियों पर लगाया रासुका
कमलेश तिवारी हत्याकांड के दो आरोपी युसूफ खान और आसिम अली पर रासुका लगाया गया है. यह कार्रवाई लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने की है. इस समय दोनों आरोपी लखनऊ जेल में बंद हैं. - बिजनौर: हाथी के बच्चे का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप
बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग कर्मियों ने हाथी के बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. - मथुरा: दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या
मथुरा में दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - UP में कोरोना के 70 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 17903
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार रात केजीएमयू से आई जांच रिपोर्ट में 70 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17,903 हो गया है. - बुलंदशहर में 11 नए मिले कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 504
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 11 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 504 हो चुकी है. वहीं 258 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - कमलेश तिवारी हत्याकांड
कमलेश तिवारी हत्याकांड में लखनऊ डीएम ने 2 आरोपियों पर लगाया रासुका....AAP सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर बोला हमला....राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव...बिजनौर में मिला हाथी के बच्चे का शव...जानिए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.