- सीबीएसई ने जारी किया दसवीं का परीक्षा परिणाम
सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. http://cbseresults.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर छात्र परिणाम देख सकते हैं. इससे पहले सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था. - कानपुर: बिकरू कांड के विवेचक बदले गए, 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की कर रहे थे जांच
उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू कांड, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी कि विवेचना अब रेल बाजार इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी करेंगे. बता दें कि इससे पहले नवाबगंज इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी इस पूरी घटना के विवेचक थे. - विकास दुबे के खिलाफ FIR लिखाने वाले राहुल तिवारी का पुलिस ने लगाया पता- एडीजी
यूपी पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के खिलाफ एफआईआर लिखवाने वाले राहुल तिवारी का पता लगा लिया है. राहुल तिवारी ने आरोप लगाया था कि विकास दुबे ने थाना प्रभारी विनय तिवारी के सामने उसकी पिटाई की थी. - 'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जीवन पर बन रही फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. - मुख्तार अंसारी गैंग के कब्जे से 39.80 करोड़ कीमत की मुक्त कराई गई सरकारी जमीन
योगी सरकार के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. एंटी माफिया अभियान के तहत बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी के तहत बीते एक माह से चल रहे अभियान में अब तक मुख्तार अंसारी गैंग के कब्जे से 39.80 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन मुक्त कराई जा चुकी है. - उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,656 नए मरीज, 28 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को 1,656 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 39,786 पहुंच गई है. - कौशल दिवस पर बोले पीएम मोदी- सीखते रहने से ऊर्जा से भर उठता है जीवन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस का मकसद वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों के लिए युवाओं की भूमिका को रेखांकित करना है. - राजस्थान की रार पर बोले पायलट- मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा
राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करने के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि वे अभी बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. - यूएन की 75वीं वर्षगांठ : पूर्व संध्या पर पीएम मोदी करेंगे संबोधित
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया है कि पीएम मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र ECOSOC को संबोधित करेंगे. यह एक वर्चुअल सम्मेलन होगा, जिसमें पीएम मोदी मुख्य वक्ता होंगे. - सरयू का बढ़ता जलस्तर बना संकट, राम की पैड़ी में डूबे 2 युवकों की मौत
यूपी के अयोध्या में राम की पैड़ी में डूबे दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवकों की पहचान अमन पुत्र ओम प्रकाश और राजन पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी अयोध्या के रूप में हुई है.
पढ़ें उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
सीबीएसई ने जारी किया दसवीं का परीक्षा परिणाम... कानपुर के बिकरू कांड के बदले गए विवेचक...'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर रिलीज...यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,656 नए मरीज...जानिए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.