उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों में करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है. इसी क्रम में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी इस्तीफा दे दिया है.

etv bharat
uttar pradesh president ajay kumar lallu will resign

By

Published : Mar 15, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 10:21 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों में करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है. इसी क्रम में विधानसभा चुनाव 2022 में हार के कारण यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसकी पुष्टि की.

जानकारी देतीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वो पीसीसी के पुनर्गठन के लिए अपना इस्तीफा दें. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी शेयर की है.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का इस्तीफा

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं यूपी में अजय कुमार लल्लू पीसीसी के प्रमुख हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में गणेश गोदियाल के पास प्रदेश कांग्रेस की कमान है. वहीं, गोवा में गिरीश चोडनकर पीसीसी अध्यक्ष थे जिन्होंने गोवा में कांग्रेस की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, मणिपुर नमेईरकपैम लोकेन सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद पर हैं. हार के बाद सभी प्रदेश अध्यक्षों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस ने दो बार के विधायक रहे अजय कुमार लल्लू को अक्टूबर 2019 में उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की कमान सौंपी थी. इस दौरान उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व किया लेकिन पार्टी कुछ भी नहीं कर पाई.

इसके बाद अजय कुमार लल्लू के ही नेतृत्व में पंचायत चुनाव भी लड़ा गया लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अजय कुमार लल्लू की विधानसभा चुनाव में अग्निपरीक्षा थी लेकिन इसमें भी वो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव छोड़ेंगे विधानसभा की सदस्यता, जानें क्या है वजह

कांग्रेस 2017 में सात सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव में 399 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद पार्टी को महज दो सीटें ही हासिल हुईं. यही नहीं, विधानसभा में पार्टी का मत प्रतिशत 6.25 से गिरकर 2.33 फीसदी रह गया. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी शिखर पर पहुंचने के ख्वाब देख रही थी, लेकिन रसातल में पहुंच गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 15, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details