लखनऊ : आनंदेश्वर पांडेय ने गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) में हैंडबॉल प्रतियोगिता की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान आनंदेश्वर पांडेय ने यहां ना केवल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी, बल्कि राजस्थान में हुई एफआईआर को लेकर अपनी सफाई दी.
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय (olympic Association general secretary Anandeshwar Pandey) गुरुवार को राष्ट्रीय पुरुष सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप (National Men's Senior Handball Championship) को लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सामने आए. हैंडबॉल खिलाड़ी के आरोप पर आनंदेश्वर ने अपनी सफाई में कहा कि हैंडबॉल खिलाड़ी पहले भी अपने कोच पर ऐसे ही आरोप लगा चुकी है और उसे दो साल पहले एसएसबी की हैंडबॉल टीम से भी निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ी का यह भी कहना था कि मैंने उसे अपना मोबाइल नम्बर दिया था, तब उसने मुझसे बात की. हालांकि इससे पांच-छह माह पहले से ही वह मुझे बीच-बीच में फोन करने के अलावा मैसेज भी करती थी. आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा.
बता दें राजस्थान के भिवाड़ी जिले में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय (olympic Association general secretary Anandeshwar Pandey) के खिलाफ एसएसबी में तैनात युवती ने रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. युवती ने इस घटना में वारदात स्थल लखनऊ का केडी सिंह बाबू स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) बताया था. यह एफआईआर लखनऊ स्थानांतरित की गई है.