लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है आम लोगों से जुड़ी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण. इसीलिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद रोजाना आम लोगों से जुड़ी शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जनता दर्शन, जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) और सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों की रिपोर्ट रोजाना सीएम को सौंपी जा रही है. सीएम के पास आम लोगों की शिकायतों से जुड़ी हर जिले की रिपोर्ट है और इसी के आधार पर जिले के कई अफसर रडार पर हैं. जिन पर जल्द ही कई जिलों में अफसरों पर कार्रवाई होगी.
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, योगी 2.0 में आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता के आधार पर अफसरों को दंड और इनाम मिल रहा है. अच्छा काम करने वालों अफसरों को प्राइम पोस्टिंग मिल रही है, तो खराब प्रदर्शन करने वालों को किनारे भी किया जा रहा है. हाल ही में ऐसे कई अफसरों को निलंबित करने से लेकर प्रतिकूल प्रविष्टि तक दी गई है. सीएम योगी खुद जनता दर्शन में पहुंच रही हर शिकायतों की गहनता से परीक्षण कर रहे हैं. ऐसे मामले जिनमें कार्रवाई की आवश्यकता है, उन्हें संबंधित अधिकारी को भेजा जा रहा है. कुछ मामलों में निचले स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई भी की गई है.
ये भी पढ़ें-प्रोजेक्ट लटकाने की आदत स्वीकार नहीं, अधिकारी होंगे जिम्मेदार: सीएम योगी