लखनऊ: राजधानी में डेंगू मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इस माह अलग-अलग इलाकों से डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं टूट रही है. कंटेनमेंट जोन में सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति हो रही है. आरोप है कि पुराने कंटेनमेंट जोन में टीम के जरिए फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. अफसरों का कहना है कि जिन जगह से केस मिल रहे हैं, वहां पर कार्रवाई कराई जा रही है.
अगस्त में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है. इस माह में 28 डेंगू मरीज मिले हैं. जबकि, अन्य माह में यह संख्या 10 से 15 के बीच रही. डेंगू के लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाके खदरा, फैजुल्लागंज, त्रिवेणीनगर, केशवनगर, तेलीबाग, आशियाना और आलमबाग, ठाकुरगंज इलाके के कंटेनमेंट जोन में खानापूर्ति हो रही है. टीम के जरिए कंटेनमेंट जोन में फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव पूरी तरह से शिथिल पड़ा है. सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, पुराने कंटेनमेंट जोन में टीमें जा रही हैं. दवाओं के छिड़काव के साथ फॉगिंग भी कराई जा रही है.