उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लोहिया संस्थान ने लागू किया यूजर चार्ज, मरीजों को देना होगा यह भी शुल्क - लोहिया संस्थान अस्पताल

लोहिया संस्थान में मंगलवार से यूजर चार्जेस लागू होगा. अब लोहिया संस्थान (Lohia Institute) परिसर में भर्ती मरीजों को शुल्क देना पड़ेगा. वहीं भर्ती चार्ज के साथ बेड का भी चार्ज देना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 26, 2022, 4:37 PM IST

लखनऊ : लोहिया संस्थान में मंगलवार से यूजर चार्जेस लागू होगा. अब लोहिया संस्थान (Lohia Institute) परिसर में भर्ती मरीजों को शुल्क देना पड़ेगा. वहीं भर्ती चार्ज के साथ बेड का भी चार्ज देना पड़ेगा. लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक और आरएमएल चिकित्सालय की आईपीडी में यूजर चार्ज लगाने के संदर्भ में बीते 17 सितंबर को आदेश पारित किया गया था. इस आदेश को अग्रिम आदेशों तक के लिए बीते 19 सितंबर को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद संस्थान में एक बैठक की गई, जिसमें यह विचार विमर्श किया गया कि अस्पताल परिसर में भर्ती मरीजों को अब शुल्क जमा करना पड़ेगा. यानी कि मंगलवार से मरीजों को यूजर चार्जेस शुल्क जमा करना पड़ेगा.

लोहिया संस्थान ने सोमवार को एक रिलीज जारी कर बताया कि मंगलवार से सभी मरीजों को अस्पताल में आने के लिए यूजर चार्ज जमा करना होगा. यहां तक कि बेड का भी चार्ज अब लगेगा. इसके अलावा पैथोलॉजी की दवाओं से लेकर ओपीडी, भर्ती शुल्क, जांच का पैसा, पार्किंग और कैंटीन का भी चार्ज मरीजों को जमा करना पड़ेगा. लोहिया संस्थान ने बीती जुलाई में एक बड़ा फैसला लिया था, जो इलाज संस्थान में मरीजों को महज एक रुपये में मिलता था, वह अब 100 रुपये में मिल रहा है.

जारी किया गया आदेश

यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा, तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, आठ महिलाएं व दो बच्चों की मौत

ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज को 100 रुपये का पर्चा बनवाना पड़ रहा है. जिससे मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है. लोहिया संस्थान एक ऐसा संस्थान है, जहां पर प्रदेश के अन्य छोटे जिलों से गरीब लोग इलाज के लिए अस्पताल में आते हैं, लेकिन अब उन्हें मुफ्त में इलाज भी नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान के मनोज और राकेश हवाला के 1 करोड़ 71 लाख रुपये के साथ लखनऊ से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details