लखनऊ : लोहिया संस्थान में मंगलवार से यूजर चार्जेस लागू होगा. अब लोहिया संस्थान (Lohia Institute) परिसर में भर्ती मरीजों को शुल्क देना पड़ेगा. वहीं भर्ती चार्ज के साथ बेड का भी चार्ज देना पड़ेगा. लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक और आरएमएल चिकित्सालय की आईपीडी में यूजर चार्ज लगाने के संदर्भ में बीते 17 सितंबर को आदेश पारित किया गया था. इस आदेश को अग्रिम आदेशों तक के लिए बीते 19 सितंबर को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद संस्थान में एक बैठक की गई, जिसमें यह विचार विमर्श किया गया कि अस्पताल परिसर में भर्ती मरीजों को अब शुल्क जमा करना पड़ेगा. यानी कि मंगलवार से मरीजों को यूजर चार्जेस शुल्क जमा करना पड़ेगा.
लोहिया संस्थान ने सोमवार को एक रिलीज जारी कर बताया कि मंगलवार से सभी मरीजों को अस्पताल में आने के लिए यूजर चार्ज जमा करना होगा. यहां तक कि बेड का भी चार्ज अब लगेगा. इसके अलावा पैथोलॉजी की दवाओं से लेकर ओपीडी, भर्ती शुल्क, जांच का पैसा, पार्किंग और कैंटीन का भी चार्ज मरीजों को जमा करना पड़ेगा. लोहिया संस्थान ने बीती जुलाई में एक बड़ा फैसला लिया था, जो इलाज संस्थान में मरीजों को महज एक रुपये में मिलता था, वह अब 100 रुपये में मिल रहा है.