लखनऊःउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वर्ष 2022 में होने वाली लिखित परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा से लेकर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) तक का कार्यक्रम शामिल है. 6 नवम्बर, 20 नवम्बर और 11 दिसम्बर 2022 की तिथियों को परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखा गया है. प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test) 18 सितम्बर को होगी.
यह है परीक्षाओं का कार्यक्रम -
स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( महिला ) मुख्य परीक्षा 8 मई, 2022 को होगी. राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ( संयुक्त संवर्ग ) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 22 मई को होगी. सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा -2019 भी 22 मई को ही कराई जाएगी.
वहीं राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 19 जून को होगी. सम्मिलित प्रवर/ अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा 29 जून को होगी. सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 3 जुलाई , 2022 को कराई जाएगी. अनुदेशक मुख्य परीक्षा 17 जुलाई , 2022 को होगी.
ये भी पढ़ें- यूपी में 9 IPS का ट्रांसफर, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद
सम्मिलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 7 अगस्त को कराई जाएगी. वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 21 अगस्त को होगी. प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 18 सितम्बर को होगी. सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी 02- परीक्षा और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा -2018 की पुनर्परीक्षा का कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप