उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पीपीपी मॉडल पर बनने हैं 18 बस स्टेशन, यूपीएसआरटीसी ने देश के 40 इन्वेस्टर्स को किया आमंत्रित - यूपीएसआरटीसी सभागार

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पीपीपी मॉडल पर 18 बस स्टेशन बनने हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने देशभर के 40 निवेशकों को आमंत्रित किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि सभी निवेशक मीटिंग में हिस्सा लेंगे.

परिवहन निगम
परिवहन निगम

By

Published : Jul 28, 2022, 9:08 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पीपीपी मॉडल पर 18 बस स्टेशन बनने हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने देशभर के निवेशकों को आमंत्रित किया है. शुक्रवार को यूपीएसआरटीसी सभागार में कई निवेशक मीटिंग में हिस्सा लेने आएंगे. जो निवेशक यहां पर नहीं आ सकेंगे वह वर्चुअली मीटिंग में जुड़ेंगे.


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह बताते हैं कि पीपीपी मॉडल पर बनने वाले बस स्टेशनों के निर्माण के लिए देशभर से कुल 40 बड़े इन्वेस्टर्स को इस मीटिंग में आमंत्रित किया गया है. उम्मीद है कि सभी निवेशक मीटिंग में हिस्सा लेंगे. प्रबंध निदेशक का कहना है कि जो इन्वेस्टर्स फिजिकली इस मीटिंग में उपस्थित नहीं हो पाएंगे वे वर्चुअली जुड़कर अपनी बात रखेंगे. बता दें कि साल 2016 में आलमबाग बस स्टेशन उत्तर प्रदेश का पीपीपी मॉडल पर बनकर तैयार होने वाला पहला बस स्टेशन था. तभी से परिवहन निगम लगातार अन्य स्थानों पर भी इसी मॉडल पर बस स्टेशन विकसित करने की कोशिश में लगा है, लेकिन तीन बार टेंडर प्रक्रिया होने और कई बार इन्वेस्टर्स को महंगे होटलों में बुलाकर बैठक करने के बावजूद परिवहन निगम को कामयाबी नहीं मिल पाई है. अब एक बार फिर देश भर के निवेशकों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें : एमएलसी पद के उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा, जल्द होगी घोषणा
पीपीपी मॉडल पर कौशाम्बी (गाजियाबाद), कानपुर सेंट्रल, वाराणसी कैंट, सिविल लाइंस (प्रयागराज), चारबाग बस स्टेशन (लखनऊ), अमौसी (लखनऊ), विभूतिखंड गोमतीनगर (लखनऊ), मेरठ, ट्रांसपोर्ट नगर (आगरा), ईदगाह (आगरा), आगरा फोर्ट (आगरा), अलीगढ़, मथुरा (ओल्ड), गाजियाबाद, गोरखपुर, जीरो रोड (प्रयागराज), साहिबाबाद और अयोध्या समेत 18 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details