लखनऊ. राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ. आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. डॉ. आशीष पर उनकी पत्नी प्रियंका ने एफआईआर दर्ज कराई है.
अवैध संबंध के शक में पति-पत्नी के बीच हंगामा, एफआईआर दर्ज - Medanta Hospital in Lucknow
पीजीआई इंस्पेक्टर के अनुसार डॉ. आशीष मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में कार्यरत हैं. रविवार रात को वह अपने मित्र अभिषेक के यहां पार्टी में गए थे. पार्टी में आशीष और उनकी पत्नी प्रियंका के बीच में कहासुनी हो गई.
पीजीआई इंस्पेक्टर के अनुसार डॉ. आशीष मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में कार्यरत हैं. रविवार रात को वह अपने मित्र अभिषेक के यहां पार्टी में गए थे. पार्टी में आशीष और उनकी पत्नी प्रियंका के बीच में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने के बाद दोनों अपने घर चले आए. पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौभाग्य में डॉ. आशीष का आवास है. घर पहुंचने के बाद पति पत्नी के बीच में विवाद और ज्यादा बढ़ गया. जिसके बाद पत्नी प्रियंका ने अपनी बहन व उसके पति को भी घर पर बुला लिया. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें प्रियंका को काफी चोटें आई हैं. जिसके बाद प्रियंका की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा, तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 9 लोगों की मौत
डॉक्टर के पास से मिला फोन :पति-पत्नी के विवाद के बीच प्रियंका को पति आशीष के पास से एक सेल फोन बरामद हुआ है, जिसकी जानकारी पत्नी को पहले से नहीं थी. इसी फोन को लेकर दोनों के बीच में विवाद बढ़ गया. प्रियंका का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है, वह अपनी धोखा दे रहा है.
यह भी पढ़ें : बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित 36 माफिया को हुई सजा, दो को सजा-ए-मौत