लखनऊ: सीबीआई के विशेष जज अजय विक्रम सिंह ने यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला मामले में वांछित चार्टर्ड अकाउंटेंट ललित गोयल की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दिया है. कोर्ट ने प्रथम दृष्टया अभियुक्त के खिलाफ साक्ष्य मौजूद होने के साथ ही अपराध को गंभीर बताया है. सीबीआई ने अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि अभियुक्त द्वारा एक आपराधिक साजिश के तहत दस करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम को सात फर्जी फर्मों में जमा कराया गया. इसे बाद में लोक सेवक अभियुक्तों द्वारा निकाल लिया गया. इसके खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल हो चुका है.
दो नवंबर, 2019 को यूपीपीसीएल के इस पीएफ घोटाला मामले की एफआईआर वर्तमान सचिव ट्रस्ट आईएम कौशल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. इसकी विवेचना ईओडब्ल्यू कर रही थी. उसने इस मामले में यूपीपीसीएल के तत्कालीन आला अधिकारियों समेत 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.