लखनऊ: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए थे. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम. देवराज ने गुरुवार को डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों और अभियन्ताओं को निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के प्रबन्ध निदेशकों और मुख्य अभियंताओं को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने बिजली व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली, लाइन लॉस, उपभोक्ता हित और कार्मिक समस्याओं के निस्तारण के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें. गर्मी में उपभोक्ताओं को तय शेड्यूल के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जाए. इसके लिए सभी जरूरी मरम्मत और सुधार कार्य किए जाएं, ताकि गर्मी में मांग बढ़ने पर लोगों को दिक्कतें न हों.