लखनऊ: यूपी के युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर सामने आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति विभाग ने उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में विभिन्न पदों के लिए भर्ती (UP Police Vacancy 2022) निकाली है. रेडियो पुलिस में 2430 पदों पर भर्ती होनी है. इनके लिए 20 जनवरी से आवेदन शुरू हो जाएंगे.
यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी 120 पद, सहायक परिचालक के 1374 पद और यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के 936 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं.
सहायक परिचालक के पद के कुल 1374 पदों में से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 379 सीटें रखी गई हैं. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 92 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 252 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 195 और अनुसूचित जनजाति के लिए 18 तय की गई हैं.
कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की 10वीं पास या समकक्ष या आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल /कंप्यूटर साइंस /इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी /रेडिया एवं टेलीविजन /इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड कप्यूटर साइंस /इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी /रेडियो टीवी /इलेक्ट्रिक सप्लाई व मैनुफैक्चरिंग /रेफ्रिजरेशन /मैनेनिक इंस्ट्रयूमेंट/ मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिकिस/ कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड में सर्टिफिकेट कोर्स पास किया होना चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए, लेकिन ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को पांच साल की छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें- जीजा ने दोस्त के साथ मिलकर साली से किया गैंगरेप, कोर्ट से आदेश के बाद मामला दर्ज
यूपी पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 2430 पदों पर निकली भर्ती - उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग
यूपी के युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर सामने आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति विभाग ने उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में 2,430 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है.
सहायक परिचालक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए भौतिक विज्ञान व गणित के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. इसमें भी आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौल और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
तीनों पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होगी. ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी कर सकेंगे. साथ ही अधिक जानकारी भी इसी वेबसाइट से मिल सकेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप