उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

13 हज़ार करोड़ की लागत से यूपी को मिलेगा एक और एक्सप्रेस-वे - 300 किलोमीटर

गोमती एक्सप्रेस-वे का खाका लगभग तैयार है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे को एलडीए ने अपने सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया है.

एक्सप्रेस वे
एक्सप्रेस वे

By

Published : May 24, 2022, 5:47 PM IST

लखनऊ :करीब 13 हज़ार करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश में एक और एक्सप्रेस-वे जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा. इसका नाम गोमती एक्सप्रेस-वे होगा. यह लखनऊ से खटीमा तक बनाया जाएगा जो पीलीभीत होते हुए निकलेगा. एलडीए ने अपने सिटी डेवलपमेंट में इस एक्सप्रेस-वे को जोड़ लिया है. जल्द ही काम शुरू होने की बात कही जा रही है.

गौरतलब है कि गोमती एक्सप्रेस-वे का खाका लगभग तैयार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे को एलडीए ने अपने सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया है. इस सड़क के जरिए उत्तराखंड पहुंचना आसान हो जाएगा. इसका निर्माण गोमती नदी के किनारे किया जाएगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को चालू करा दिया गया है. गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी गई है. इसे भी भविष्य में उत्तराखंड से जोड़ने की योजना है. वहीं, अब 300 किलोमीटर लंबे गोमती एक्सप्रेस वे के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है. लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस एक्सप्रेस-वे का डिजाइन तैयार कर लिया है. लखनऊ में गोमती नदी के किनारे की लंबाई करीब 40 किलोमीटर है. ऐसे में जमीन अधिग्रहण की अधिक जरूरत भी नहीं पड़ेगी. एक्सप्रेस-वे को दुधवा नेशनल पार्क से भी जोड़ने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें : यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने जारी किए निर्देश

गोमती एक्सप्रेस-वे लखनऊ से नैनीताल के हल्द्वानी शहर को जोड़ेगा. आईआईएम रोड तक गोमती नदी के किनारे ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. ग्रीन कॉरिडोर के खत्म होने के बाद आगे से एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सिटी डेवलपमेंट प्लान के तहत इस एक्सप्रेस-वे को शामिल किया गया है. जल्द ही सरकार इसका अनुमोदन देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details