लखनऊ :करीब 13 हज़ार करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश में एक और एक्सप्रेस-वे जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा. इसका नाम गोमती एक्सप्रेस-वे होगा. यह लखनऊ से खटीमा तक बनाया जाएगा जो पीलीभीत होते हुए निकलेगा. एलडीए ने अपने सिटी डेवलपमेंट में इस एक्सप्रेस-वे को जोड़ लिया है. जल्द ही काम शुरू होने की बात कही जा रही है.
गौरतलब है कि गोमती एक्सप्रेस-वे का खाका लगभग तैयार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे को एलडीए ने अपने सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया है. इस सड़क के जरिए उत्तराखंड पहुंचना आसान हो जाएगा. इसका निर्माण गोमती नदी के किनारे किया जाएगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को चालू करा दिया गया है. गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी गई है. इसे भी भविष्य में उत्तराखंड से जोड़ने की योजना है. वहीं, अब 300 किलोमीटर लंबे गोमती एक्सप्रेस वे के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है. लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस एक्सप्रेस-वे का डिजाइन तैयार कर लिया है. लखनऊ में गोमती नदी के किनारे की लंबाई करीब 40 किलोमीटर है. ऐसे में जमीन अधिग्रहण की अधिक जरूरत भी नहीं पड़ेगी. एक्सप्रेस-वे को दुधवा नेशनल पार्क से भी जोड़ने की तैयारी है.