उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

UP Weather Update: बूंदाबांदी से कम होगी गर्मी की तपिश, जानें मौसम का हाल - यूपी में मॉनसून

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन लोग उमस से परेशान रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार हल्की बूंदाबांदी और धूप के चलते प्रदेश में उमस बढ़ेगी. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का हाल.

ईटीवी भारत
UP Weather Update

By

Published : Jul 4, 2022, 6:47 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने के बाद मौसम ने अपना रुख बदला और रविवार की सुबह हल्की बदली देखने को मिली. इसके बाद ज्यादातर जिलों में धूप निकल आई. राजधानी लखनऊ का भी यही हाल रहा. यहां सुबह बदली के बाद कड़कड़ाती धूप निकल आई.

सोमवार (4 जुलाई) के मौसम की बात करें, तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम चेक करें

मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि अब अगले 3 दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं. लेकिन इस दौरान बदली और हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा. यूपी के पश्चिमी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी. वहीं, 3 दिन के बाद बारिश होने की संभावना यूपी के पूर्वांचल और पश्चिमांचल क्षेत्रों में बनेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details