लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने के बाद मौसम ने अपना रुख बदला और रविवार की सुबह हल्की बदली देखने को मिली. इसके बाद ज्यादातर जिलों में धूप निकल आई. राजधानी लखनऊ का भी यही हाल रहा. यहां सुबह बदली के बाद कड़कड़ाती धूप निकल आई.
सोमवार (4 जुलाई) के मौसम की बात करें, तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.