UP Weather Forecast Today: यूपी में लंबा होता जा रहा बारिश का इंतजार, आज छाए रहेंगे बादल - indian meteorological department
लखनऊ में शुक्रवार (15 जुलाई) को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 16 होने के कारण 'अच्छा' श्रेणी में है.
![UP Weather Forecast Today: यूपी में लंबा होता जा रहा बारिश का इंतजार, आज छाए रहेंगे बादल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15827522-thumbnail-3x2-images.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश का लोगों को अब भी इंतजार है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक शुक्रवार (15 जुलाई) को भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है. हालांकि, कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी हो सकती है. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) के निदेशक जेपी गुप्ता (JP Gupta) ने बताया कि फिलहाल यूपी में एक हफ्ते तक मानसून की सामान्य बारिश होने की संभावना नहीं है. आइये जानते हैं यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम.