उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

UP में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना, गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और मॉनसून ट्रफ समुद्र तल से होकर अरब सागर, कोटा, सतना से गुजर रही है, जिसके प्रभाव के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रविवार (14 अगस्त) को भारी बारिश (UP Weather Update Today) होने की संभावना है. इसके साथ ही यूपी के कुछ इलाकों में 17 अगस्त तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश जारी रहेगी.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 14, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Aug 14, 2022, 11:47 AM IST

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में बारिश की चेतावनी (UP Weather Update Today) जारी की है. इसके साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

देखें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार (14 अगस्त) को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज:प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा:आगरा में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 14, 2022, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details