उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में मौसम ने फिर बदली करवट, पूर्वी क्षेत्रों में हो सकती है बारिश - weather forecast in UP

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि मॉनसून कमजोर होने के कारण आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 10:15 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछ्ले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ज्यादातर मौसम सूखा रहेगा. आईसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल पिछले दिनों हुई जबरदस्त बारिश से कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने के कारण कई लोगों की मौत हो गई. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. आने वाले दिनों में मौसम सूखा रहने से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी.

बुधवार को 218% अधिक हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पिछले पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1.7 मिली मीटर के सापेक्ष 7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से तीन सौ 17% अधिक है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.3 के सापेक्ष 2.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 72% अधिक है.

पढ़ें-UP GOLD SILVER PRICE: सोने चांदी के खरीदारों को झटका, जानें आज का दाम

प्रमुख शहरों का तापमान:राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम साफ रहा. सुबह से ही हल्की धूप निकली. कुछ स्थानों पर दोपहर के समय हल्के बादल भी छाए रहे. अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं, न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 98% और न्यूनतम 73% रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

जानें अपने शहर के मौसम का हाल

कानपुर नगर: कानपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.


पढ़ें-लखनऊ मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के रेलवे ने बढ़ाए फेरे, यात्रियों को मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details