लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से जिले में 5 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. सोमवार को चित्रकूट जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. चित्रकूट में सामान्य बारिश 8.4 के मुकाबले 60 मिलीमीटर हुई, जो कि सामान्य से 614 प्रतिशत अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के (up weather condition) आइसोलेटेड स्थानों पर मंगलवार (2 अगस्त) को भारी बारिश और अन्य स्थानों पर हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
सोमवार को अंबेडकरनगर में 19, बहराइच में 13.5, बलिया में 19.5, चित्रकूट में 60, गोरखपुर में 31.7, महाराजगंज में 23, श्रावस्ती में 26, हापुड़ में 57, मुजफ्फरनगर में 11, पीलीभीत में 20, शामली में 15, सहारनपुर में 23.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार (2 अगस्त) को राजधानी लखनऊ में समानतया बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
चेक करें अपने शहर का तापमान प्रमुख शहरों के तापमानलखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही दिन में तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
कानपुर नगर:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी:वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप