लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश का लोगों को अभी भी इंतजार है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुवार (14 जुलाई) को भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है. हालांकि, कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) के निदेशक जेपी गुप्ता (JP Gupta) ने बताया कि फिलहाल यूपी में एक हफ्ते तक मानसून की सामान्य बारिश होने की संभावना नहीं है. कई इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है.
आज यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम का हाल
लखनऊ मौसम:राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 16 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम:वाराणसी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 13 है.
गोरखपुर मौसम:गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 15 दर्ज किया गया है.