उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में सब्जियों के भाव बढ़े, चेक करें आज का दाम

उत्तर प्रदेश में बढ़ती महंगाई का असर सब्जियों पर भी दिखने लगा है. प्रदेश भर में सब्जियों के दाम (up vegetable price) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत तमाम जिलों में सब्जियां महंगी हो गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 3, 2022, 6:57 AM IST

लखनऊ:राजधानी में हरी सब्जियों के भाव (up vegetable prices on 3 september 2022) आसमान छू रहे हैं. बाजार में शुक्रवार को परवल 70-80 रुपये किलो और भिंडी 50 रुपये किलो बिकी. इसके अलावा तोराई, लौकी 40-50 रुपये किलो भाव हो गया. बता दें कि, लौकी, तोराई, भिंडी की कम आवक के कारण भाव पांच रुपये प्रतिकिलो बढ़ गया है.

शिमला मिर्च तो अब लोग खरीदने से कतरा रहे हैं. शिमला मिर्च 150 रुपये किलो बिक रही है, जबकि कद्दू के दाम 60 रुपये किलो हैं. बारिश के कारण लोकल सब्जियां (rates of vegetables) खराब हो गई है. इससे मंडी में कम आवक के कारण हरी सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं. शनिवार (3 सितंबर) को क्या है सब्जियों का भाव (price of vegetables) जानते हैं.

देखें सब्जियों की कीमत

पढ़ें- मिड डे मील में पानी जैसी दाल और जली हुई रोटी, जांच के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details