लखनऊ:दीपावाली का त्यौहार आने वाला है. लेकिन, इससे पहले ही महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. इससे लोग अपनी पसंद की सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं. रोजाना की जरूरत के सामानों के साथ सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. इसलिए सब्जी के दाम बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं मंगलवार (11 अक्टूबर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या है.
UP Vegetable Price: यूपी में सब्जियों पर महंगाई की मार, जानें आज का दाम
यूपी में लगातार बारिश होने से हरी सब्जियां महंगी हो गई है. प्रदेशभर में सब्जियों के दाम (up vegetable latest price) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लखनऊ समेत तमाम जिलों में सब्जियों का क्या है भाव जानते हैं.
etv bharat