यूपी में सब्जियों पर महंगाई की मार, जानें आज का दाम
उत्तर प्रदेश में बढ़ती महंगाई का असर सब्जियों (UP Vegetable Price Today) पर भी दिखने लगा है. प्रदेशभर में सब्जियों के दामों (UP Vegetable Price on 6 september 2022) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत तमाम जिलों में सब्जियां महंगी हो गई हैं.
लखनऊ: महंगाई का असर आम आदमी की रसोई के साथ-साथ उसकी थाली में भी देखने को मिल रहा है. यूपी में महंगाई की मार ने लोगों की कमर तोड़ दी है. अब खाने की थाली से सब्जियां भी कम होती दिख रही हैं. आलम यह है रोजाना की जरूरतों के सामानों के साथ सब्जियों के भाव (UP Vegetable Price on 6 september 2022) भी आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमत (UP Vegetable Price Today) में इजाफा देखने को मिल रहा है. हरी सब्जियां तो पहले से ही महंगी थी अब एक नींबू के लिए भी आम आदमी को 10 रूपये तक देना पड़ रहा है. आइए जानते हैं आज मंगलवार (6 सितंबर) को यूपी में सब्जियों का क्या भाव है.