लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महंगाई की मार ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सब्जियों की कीमत (sabji ka dam) में इजाफा देखने को मिल रहा है. एक छोटे से नींबू के लिए दस रुपये देने पड़ रहे हैं तो भिंडी, परवल जैसी सब्जियां भी 80 रुपये किलो से ज्यादा की कीमत में मिल रही हैं. आइए जानते हैं आज शनिवार (13 अगस्त) को यूपी के शहरों में सब्जियों का क्या (up vegetable price) भाव है.
सब्जियों के दाम में उछाल, जानिए यूपी के शहरों में क्या है आज का भाव - sabji ka dam
उत्तर प्रदेश में बढ़ती महंगाई का असर सब्जियों (up vegetable price) पर भी दिखने लगा है. प्रदेशभर में सब्जियों के दामों (sabji ka dam) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत तमाम जिलों में सब्जियां महंगी हो गई हैं.
सब्जियों के दाम