UP Vegetable Price Today: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, जानिए बड़े शहरों में क्या है आज का भाव
उत्तर प्रदेश में बढ़ती महंगाई का असर सब्जियों पर भी दिखने लगा है. प्रदेशभर में सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत तमाम जिलों में सब्जियां महंगी हो गई हैं.
लखनऊ: महंगाई का असर आम आदमी की रसोई में देखने को मिल रहा है. यूपी में महंगाई की मार ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है और अब खाने की थाली से सब्जियां भी कम होती दिख रही हैं. आलम यह है रोजाना की जरूरतों के सामानों के साथ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. एक छोटे से नींबू के लिए दस रुपये देने पड़ रहे हैं तो भिंडी, परवल जैसी सब्जियां भी 80 रुपये किलो से ज्यादा की कीमत में मिल रही हैं. आइए जानते हैं आज मंगलवार (19 जुलाई) को यूपी के बड़े शहरों में सब्जियों का क्या भाव है.