CM योगी कम्हरिया घाट पुल का करेंगे लोकार्पण, पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे सफलता का मंत्र
गोरखपुर: योगी सरकार पूर्वी उत्तर प्रदेश को इंटर डिस्ट्रिक्ट कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi inaugurate Kamharia Ghat Bridge) गुरुवार (18 अगस्त) को गोरखपुर और अंबेडकरनगर जिले के मध्य स्थित घाघरा नदी पर कम्हरिया घाट पुल का लोकार्पण करेंगे. यह पुल करीब डेढ़ किलोमीटर की लंबाई का होगा.
सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, गवाहों को धमकाने के आरोप में एक और FIR
जमानत पर जेल से बाहर आए सपा नेता आजम खान पर रामपुर के दो अलग-अलग थानों में गवाहों को डराने धमकाने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आजम खान पर एक मुकदमा कोतवाली नगर रामपुर और दूसरा कोतवाली गंज रामपुर में दर्ज कराया गया है.
गोंडा केंद्रीय विद्यालय में छात्र की बेरहमी से पिटाई, डंडों और बेल्ट से मारा
गोंडा में केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गयी. बदमाशों ने जूते और थप्पड़ों से पिटाई कर छात्र को लहूलुहान कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लखीमपुर खीरी में किसान नेता राकेश टिकैत आज से शुरू करेंगे 75 घंटे का धरना, ऐसा है प्लान
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी समेत कई मुद्दों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत आज से लखीमपुर खीरी जिले में 75 घंटों का धरना देने जा रहे हैं. गुरुवार 18 अगस्त से राकेश टिकैत संयुक्त किसान मोर्चा के 33 संगठनों के नेताओं के साथ धरना देंगे.
शिव की नगरी काशी में जन्माष्टमी की धूम, महिलाओं ने की रासलीला
महादेव की नगरी काशी में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. जिले के मिस एंड मिसेज बनारस क्लब की ओर से जन्माष्टमी के मौके पर महिलाओं ने बुधवार को जमकर सोहर गाए. भगवान श्री कृष्ण की पूजन-अर्चन और गंगाजल से अभिषेक किया गया, साथ ही नए वस्त्र पहनाकर लड्डू गोपाल भगवान कृष्ण को तैयार किया.