- सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में 2002 के दंगों से जुड़े मामले बंद किये
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में 2002 के दंगों से जुड़े सभी कार्यवाही बंद कर दी. एससी के समक्ष याचिकाओं का एक बैच लंबित था. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि समय बीतने के साथ मामले अब निष्फल हो गए हैं, 9 में से 8 मामलों में ट्रायल खत्म हो गया है. - कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थरूर, जल्द करेंगे फैसला
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. हालांकि, अभी उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि थरूर ने अभी अपना मन नहीं बनाया है. - योगी कैबिनेट की बैठक खत्म, परिवहन विभाग में 744 सिपाहियों की भर्ती का प्रस्ताव पारित
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक खत्म हो गई, जिसमें परिवहन विभाग में 744 सिपाहियों की भर्ती का प्रस्ताव पारित हुआ. साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है. - यूपी में दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ा, NCRB रिपोर्ट के मुताबिक देश में है नंबर 1
उत्तर प्रदेश में बीते एक साल में अपराधियों का कहर दलितों पर जम कर बरसा है. इसकी गवाही राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के ताजा आंकड़े दे रहे हैं. - मेरठ में बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे का मर्डर, डबल बेड के बॉक्स में मिले दोनों के शव
मेरठ में डबल मर्डर की घटना (double Murder in meerut) ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और उसके 5 साल के बेटे की हत्या कर हत्यारों ने घर के गेट पर ताला लगा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. - नर्सरी की बच्ची को हिजाब पहनने के लिए स्कूल कर रहा मजबूर, DM ने दिए जांच के आदेश
अलीगढ़ के पंजीपुर स्थित इस्लामिक मिशन स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची पर हिजाब पहनकर स्कूल भेजने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं, स्कूल प्रबंधक ने इन आरोपों को निराधार बताया है. - लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटका मिला पति का शव, बंद कमरे में मिली पत्नी और बेटे की लाश
लखीमपुर खीरी में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से हड़कप मच गया. सोमवार को पति खेत में पेड़ से लटकता हुआ मिला, तो वहीं देर रात घर पर पत्नी और बेटे के शव कमरे में बंद मिले. - गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, लुई वुइटन प्रमुख से आगे निकल गए
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने योगी मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने योगी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना त्याग पत्र भेजा है. गौरतलब है कि आज योगी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक हो रही है. - महराजगंज में टूटी बड़ी नहर की पटरी, बाइक सहित युवक पानी में बहा, देखें वीडियो
महराजगंज में नेपाल से निकलने वाली नारायणी नहर में अधिक पानी आने से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया. गौरतलब है कि पानी का वेग इतना अधिक रहा कि गोपाला सिवान के पास 4 मीटर चौड़ी पिच सड़क को 30 फिट लंबाई में तोड़ दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में 2002 के दंगों से जुड़े मामले बंद किये...पढ़ें देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें... - up top news
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में 2002 के दंगों से जुड़े मामले बंद किये...कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थरूर, जल्द करेंगे फैसला...योगी कैबिनेट की बैठक खत्म, परिवहन विभाग में 744 सिपाहियों की भर्ती का प्रस्ताव पारित...पढ़ें देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें...
etv bharat