- मां ने 80 हजार रुपये में बेटी को बेचा, लखनऊ में मानव तस्करी गिरोह का खुलासा
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एक मानव तस्करी गिरोह को पकड़ा, जो गोरखपुर से 80 हजार में एक लड़की को खरीद को बदायूं ले जा रहे थे. पूछताछ में पता चला कि सौतेली मां ने पैसों की खातिर बेटी को मानव तस्करी गिरोह को बेच दिया था. - बिल्किस बानो के दोषियों की रिहाई के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए विचार करेगा SC
बिल्किस बानो के दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका को सुचीबद्ध करने पर विचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने शीर्ष अगालत के आदेश को नहीं बल्कि केवल दोषियों की रिहाई को याचिका के जरिये चुनौती दी है. - सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से गोवा में निधन हो गया. वह 42 वर्ष की थी. बता दें कि वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी थीं. - मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, ये है मामला
लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि सपना चौधरी को गिरफ्तार कर पेश किया जाए. पढे़ं पूरा मामला... - बीजेपी विधायक ने की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी, मायावती ने बोला हमला, अपने नेताओं को काबू में रखे भाजपा
तेलंगाना के भाजपा विधायक की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी की राजनीतिक दलों ने निंदा की है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इस बयान के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. - पैंगम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी, बीजेपी विधायक टी राजा गिरफ्तार
तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा के द्वारा दिए विवादित बयान के बाद मामला गरमा गया है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीजेपी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. टी राजा पर आरोप है कि उन्होंने पैगम्बर को लेकर विवादित बयान दिया है. - हमीरपुर में बदसलूकी का एक और VIDEO वायरल, अब पति-पत्नी को दरिंदों ने बनाया निशाना
हमीरपुर से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां सिटी फॉरेस्ट के जंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दरिंदों ने पति-पत्नी को निशाना बनाया और उनके साथ बदसलूकी की. - रामपुर तिराहा कांड, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आरोपियों और यूपी सरकार को जारी किया नोटिस
उत्तराखंड के लोगों के लिए 2 अक्टूबर 1994 का ये वो काला दिन है जब निरंकुश बनी पुलिस ने निहत्थे आंदोलनकारियों पर अत्याचार की इंतेहा कर दी थी. रामपुर तिराहा कांड में 7 राज्य आंदोलनकारी पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे. - त्रासदी है मॉब लिंचिंग की एक भी घटना, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान
गोंडा पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मॉब लिंचिंग की घटना को त्रासदी के समान बताया. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की एक भी घटना त्रासदी के समान है. किसी भी तरह की ऐसी घटना पूरे कानून व्यवस्था पर सवाल है और समाज के लिए खतरा है. - राज्य विधि अधिकारियों की नियुक्ति रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल, RSS पर संस्तुति का आरोप
लखनऊ खंडपीठ में वकालत करने वाले 3 अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी राज्य विधि अधिकारियों की सूची को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. गौरतलब है कि मामले में जनहित याचिका दाखिल कर 1 अगस्त को जारी सूची रद्द करने की मांग की है.
मां ने 80 हजार रुपये में बेटी को बेचा, लखनऊ में मानव तस्करी गिरोह का खुलासा...पढ़े देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें... - यूपी टॉप न्यूज
मां ने 80 हजार रुपये में बेटी को बेचा, लखनऊ में मानव तस्करी गिरोह का खुलासा...बिल्किस बानो के दोषियों की रिहाई के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए विचार करेगा SC...सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन...मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी...पढ़े देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें...
etv bharat