उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कर्नाटक में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज, शादी में बाधा पहुंचाने का आरोप...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें - CM योगी की अभ्युदय कोचिंग योजना रंग लाई

कर्नाटक में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज, शादी में बाधा पहुंचाने का आरोप...महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू...Legends League cricket 2022, भीलवाड़ा किंग्स से आज होगी मणिपाल टाइगरर्स की टक्कर.... पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें...

Etv Bharat
top ten 10 am

By

Published : Sep 18, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Sep 18, 2022, 10:26 AM IST

भारत जोड़ो यात्रा का 11वां दिन आज: अलाप्पुझा के हरिपद से निकले राहुल, अगला पड़ाव थोट्टापल्ली स्थित भगवती मंदिर

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस समय केरल राज्य में भ्रमण कर रही है. रविवार को इस पदयात्रा की शुरुआत अलाप्पुझा से शुरू हुई. पदयात्रा थोट्टापल्ली के श्री कुरुत्तु भगवती मंदिर में रुकेगी और फिर यात्रा शाम को टीडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल वंदनम में रुकेगी. वहीं दूसरी ओर केरल के कोल्लम में एक सब्जी विक्रेता ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर जबरन चंदा वसूलने का आरोप लगाया है.

धर्मांतरण मामला: यूपी में पहली सजा, धर्म बदलकर रची थी शादी की साजिश

धर्मांतरण मामले में यूपी में पहली सजा (conversion case first sentence in up) सुनाई गई. अमरोहा कोर्ट ने धर्म बदल कर युवती से शादी करने के प्रयास में 5 साल की (amroha court sentenced five years punishment) सजा सुनाई है.

अमरोहा में डबल मर्डर, मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या

अमरोहा में घर में सोई मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या (amroha Mother or daughter killed by beheading) कर दी गई.

UP में 14 IAS अफसरों के तबादले, बदले गए 10 जिलों के डीएम

योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है. आगरा, बाराबंकी, मथुरा समेत 10 जिलों के डीएम को बदला गया है.

कर्नाटक में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज, शादी में बाधा पहुंचाने का आरोप

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शादी में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. लव जिहाद के नाम पर शादी में बाधा पहुंचाने का आरोग लगाया गया.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन पहुंच गईं हैं.

Legends League cricket 2022, भीलवाड़ा किंग्स से आज होगी मणिपाल टाइगरर्स की टक्कर
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज भीलवाड़ा किंग्स का सामना मणिपाल टाइगरर्स (bhilwara kings vs manipal tigers) से होगा. मणिपाल टाइगर्स की कमान हरभजन सिंह और भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी इरफान पठान को दी गई है.

शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में पीएम मोदी क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ प्रतियोगिता को झंडी दिखाकर की शुरुआत की.

शहबाज शरीफ नवंबर में करेंगे नये सेना प्रमुख की नियुक्ति: रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नवंबर में समय पर नये सेना प्रमुख की नियुक्ति करेंगे. इससे पहले पूर्व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नये सेना प्रमुख को नियुक्त करने के लिए काबिल नहीं हैं और यह मुद्दा अगली सरकार के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए.

मेरठ में कई सालों बाद परिवार से बिछड़ी महिला मिली, सोशल मीडिया बना जरिया

मेरठ में कई सालों से बिछड़ी हुई महिला (woman of uttarakhand meet family in Meerut) सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को मिल गई. इससे परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा. महिला उत्तराखंड के चमोली (Deepa hails from Uttarakhand) की रहने वाली है.

Last Updated : Sep 18, 2022, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details