PM Modi in Germany: G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में आज शामिल होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के म्यूनिख पहुंच चुके हैं. जहां वह आज कई अहम मुद्दों पर अपना पक्ष रखेंगे.
राष्ट्रपति चुनावः विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का नामांकन आज, TRS नेता भी होंगे शामिल
केसीआर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के वास्ते विपक्षी दलों की बैठक में भाग नहीं लिया, लेकिन तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी ने सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मथुरा में, बांके बिहारी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज धर्म नगरी वृंदावन आएंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. राष्ट्रपति की अगुवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी. राष्ट्रपति सुबह 9:45 पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद कृष्ण कुटीर आश्रम मैं निराश्रित माताओं के साथ मुलाकात करेंगे. मंदिर परिसर में करीब 30 मिनट तक राष्ट्रपति रुकेंगे. इस दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा.
महाराष्ट्र सरकार संकट पर SC में दो अलग-अलग याचिकाएं, दोनों पर डबल बेंच करेगी सुनवाई
महाराष्ट्र का सियासी घमासान सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. मामले में आज सुनवाई हो सकती है.
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे बोले- दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वालों का शिवसेना कैसे कर सकती है समर्थन
शिवसेना सांसद संजय राउत के विवादित बयान का जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मुंबई बम धमाकों और दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वालों का शिवसेना साथ नहीं दे सकती है.