उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी टिम्बर ने जीता 'सतपाल सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट' का खिताब

राजधानी लखनऊ के माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर सतपाल सिंह स्मारक बंसल स्पोर्ट्स ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में यूपी टिम्बर ने पार्थ क्रिकेट अकादमी को 82 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

यूपी टिम्बर ने जीता फाइनल मैच.
यूपी टिम्बर ने जीता फाइनल मैच.

By

Published : Dec 30, 2020, 9:34 PM IST

लखनऊःराजधानी के माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर बुधवार को सतपाल सिंह स्मारक बंसल स्पोर्ट्स ट्राफी का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में मोहित यादव के उम्दा शतक (107) और शाहबाज खान (5 विकेट) की गेंदबाजी के बदौलत यूपी टिम्बर ने पार्थ क्रिकेट अकादमी को 82 रन से हराकर द्वितीय सतपाल सिंह स्मारक बंसल स्पोर्ट्स ट्राफी का खिताब अपने नाम कर लिया.

पार्थ अकादमी को 82 रन से दी मात
माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर यूपी टिम्बर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 236 रन का विशाल स्कोर बनाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी टिम्बर की सलामी जोड़ी प्रभनूर सिंह (18) व विश्वजीत मिश्रा (17) के विकेट गंवाने के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहित यादव ने एक छोर संभालते हुए प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों को खासा परेशान किया.

मोहित और विपराज ने 117 रन की साझेदारी
यूपी टिम्बर टीम की ओर से मोहित का साथ देते हुए विपराज निगम (63 रन, 68 गेंद, 8 चौके) ने अर्धशतक जड़ा. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की. 92 गेंदों पर 9 चौके व 4 छक्के से नाबाद 107 रन की शतकीय पारी खेली. पार्थ अकादमी से मनीष यादव ने तीन विकेट लिए. प्रशांत सिंह व शिवांश त्रिपाठी को एक-एक विकेट मिला.
154 रनों पर ही पार्थ क्रिकेट अकादमी ढेर
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्थ अकादमी के सलामी बल्लेबाज यश उपाध्याय पहली ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो गए। उन्हें हसन अख्तर की गेंद पर मोहित ने विकेट के पीछे कैच लपका. टीम से पवन कुमार ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए और मनीष यादव ने 22 रन जोडे़. पार्थ अकादमी 154 रन ही बना सकी. पार्थ क्रिकेट अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 33.1 ओवर में 154 रनों पर ढेर हो गई.

शाहबाज खान ने चटकाए पांच विकेट
यूपी टिम्बर के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज खान ने 6 ओवर में 20 रन देकर आधी टीम को पवैलियन भेजा. इसके अलावा अभिषेक सिंह ने दो और हसन अख्तर, आतिफ साजिद व प्रिंस मौर्य ने एक-एक विकेट झटके.मोहित यादव मैन ऑफ द मैच चुने गए. विशेष पुरस्कार में मैन ऑफ द टूर्नामेंट यूपी टिम्बर से विपराज निगम (247 रन, 7 विकेट), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आस्का के फैसल लारी (15 विकेट) व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यूपी टिम्बर के मोहित यादव (226 रन) चुने गए. यूपी टिम्बर की ये लगातार दूसरी खिताबी जीत है, इससे पहले टीम ने सागर खय्यामी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details