लखनऊ: यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मुख्य आरोपी डॉ. संतोष कुमार चौरसिया को लखनऊ आलमबाग मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2021 का पेपर लीक होने मामले में अलग-अलग जनपदों में कुल 10 मुकदमे दर्ज हुए थे. अब तक इस मामले में 33 आरोपी गिरफ्तारी किए जा चुके हैं.
आरोपी डॉ.संतोष कुमार चौरसिया को कौशाम्बी के कोखराज थाने में दर्ज मुकदमे में दाखिल किया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई कौशाम्बी पुलिस करेगी. यूपी एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक लाल प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. संतोष कुमार चौरसिया इस मामले में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम लगातार काम कर रही थी.
सूचना मिली थी कि डॉ. संतोष कुमार चौरसिया लखनऊ में मौजूद है. एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी संतोष कुमार चौरसिया मध्य प्रदेश के व्यापम केस में जेल गया था. बांदा निवासी विकास दीक्षित उसके साथ व्यापम घोटाले में जेल में था.