नमक घोटाले के मुख्य आरोपी मोंटी गुर्जर से STF ने फिर की पूछताछ
नमक घोटाले के मुख्य आरोपी मोंटी गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद यूपी एसटीएफ उसे लगातार पूछाताछ कर रही है. इस पूछताछ के दौरान एसटीएफ के हाथ कई अहम जानकारी लगी है.
लखनऊ: नमक घोटाले के मुख्य आरोपी मोंटी गुर्जर को रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि, इस पूछताछ में एसटीएफ के हाथ अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं. मोंटी गुर्जर ने पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर इंदौर के व्यापारी से 9 करोड़ों रुपए की ठगी की थी. इस काम में उसके साथ आशीष राय भी शामिल था. अभी तक इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूछताछ में मोंटी ने दुबई में 8 करोड़ रुपए के फ्लैट होने की जानकारी भी दी है. आपको बता दें कि, यूपी एसटीएफ ने मोंटी गुर्जर को जयपुर से तब गिरफ्तार किया था जब वह दुबई भागने की फिराक में था.
मोंटी गुर्जर से एसटीएफ ने की पूछताछ
पशुपालन विभाग में नमक का टेंडर दिलाने के नाम पर हुई करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में मोंटी गुर्जर मुख्य आरोपी है. यूपी एसटीएफ ने उसे जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. इन दिनों वह एसटीएफ की कस्टडी रिमांड पर है. उसने पूछताछ में एसटीएफ को कई अहम जानकारियां दी हैं. एसटीएफ को दुबई में मौजूद मोंटी गुर्जर के 8 करोड़ के फ्लैट के अलावा उसके साथियों के बारे में भी अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर एसटीएफ कार्रवाई में जुटी हुई है. इस पूरे प्रकरण की विवेचना विभूति खंड के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह कर रहे हैं.
क्या था पूरा मामला
पशुपालन विभाग में नमक सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर मोंटी गुर्जर ने अहमदाबाद के व्यापारी से ठगी की थी. बताया जा रहा है कि, पूछताछ के दौरान उसने एसटीएफ के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके साथ ही उसने अपने साथी आशीष राय के साथ मिलकर इंदौर के एक व्यापारी को टेंडर दिलाने के नाम पर 9 करोड़ की जालसाजी को अंजाम दिया था. नमक की सप्लाई का 120 करोड़ रुपए का टेंडर था. जिसके लिए उसने आशीष राय को सचिवालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी एके कनौजिया बताकर अहमदाबाद के व्यापारियों से मिलया था.