लखनऊ: योगी सरकार ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के बाद अब 5 और एयरपोर्ट की सुरक्षा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) के जिम्मे करने का फैसला किया है. गृह विभाग ने इस बाबत सोमवार को आदेश भी जारी कर दिया है. इससे पहले हालही में सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एसएसएफ को सौंपी है.
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आदेश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली व गाजियाबाद में बने एयरपोर्ट एयरपोर्ट की सुरक्षा विशेष सुरक्षा बल ( एसएसएस ) के माध्यम से कराई जायेगी. बता दें कि अब तक एसएसएफ के पास लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी.
दरअसल, सितंबर माह में पुलिस मुख्यालय ने शासन को कुशीनगर, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली व गाजियाबाद हवाई अड्डों की सुरक्षा यूपी एसएसएफ से कराये जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा था. इसमें बताया गया था कि अगले 3 महीने में एसएसएफ के जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो जायेगी. इसके बाद उन्हे हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जा सकेगा.